कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई:सीओ सिटी | #NayaSaberaNetwork

कानून हाथ में लेने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई:सीओ सिटी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुहर्रम को लेकर पुलिस ने किया रूट मार्च, 19 अगस्त को  रखे जायेगें ताजिये
जौनपुर। 10वीं मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुद्धवार को नगर में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दूबे, शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व मंे पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया। गौरतलब है कि पिछले साथ मुहर्रम में कोविड के चलते ताजिया दफन करने की इजाजत नहीं मिली थी। बावजूद इसके 11वीं मुहर्रम को हजारों की संख्याा में महिलाएं, बुजुर्ग व अन्य अजादार सदर इमामबाड़ा बेगमगंज ताजिया दफन करने के लिए इकट्ठा हो गये जिसके चलते जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थ्ेा। बाद में तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया दफन करवाया। इस मामले में तीन सौ लोगों के विरूद्ध कोतवाली थाने में इंसपेक्टर संजीव कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। इसी के चलते इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और खास तौर पर शिया बाहुल्य इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और सभी को हिदायत दी गई है कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मजलिस मातम व अन्य कार्यक्रम होगें। जो भी कानून हाथ में लेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*प्राथमिक शिक्षक संघ, डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iWqW3q


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments