नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई यूथ कांग्रेस का हाल ही में हुए चुनावी प्रक्रिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में बांद्रा ईस्ट से युवा विधायक जीशान सिद्दीकी ने मुंबई प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव में 89000 से ऊपर मत पाकर 19000 के भारी मतों के अंतर से प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल कर प्रथम स्थान लेकर अपना परचम लहराया है।कोरोना कॉल के चलते मुंबई में हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया में कई महीनों लेट होने के बाद आज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने अधिकृत इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि श्रीनिवासन ने मुंबई अध्यक्ष की जिम्मेदारी जीशान बाबा सिद्धकी को सौंप दी है।जिससे मुंबई युवक कांग्रेस के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष जीशान बाबा सिद्दीकी के नाम की घोषणा होते ही पटाखे फोड़ कर मिठाईयां बांटकर जीशान सिद्दीकी के समर्थन में खुशियां मनाई है।कल श्री सिद्दीकी एमआरसीसी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद युवक कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की इस मौके पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों व उनके समर्थकों ने जीशान सिद्दीकी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जीशान सिद्दीकी आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं के नारों से एमआरसीसी कार्यालय परिसर पूरी तरह गूंज उठा।उनके चहेतों ने उनका भव्य स्वागत किया व साल श्रीफल पुष्प गुच्छ देकर उन्का जंगी स्वागत किया है।साथ ही साथ मिठाइयां बांटी बांट एक दूसरे का मुंह मीठा करने का काम उनके समर्थकों ने किया है।इस मौके पर यूथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता उनके समर्थक उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mEnXiy
from NayaSabera.com
0 Comments