निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर । अधिवक्ता पर तहसील कर्मचारी द्वारा गम्भीर धाराओं में दर्ज मुक़दमे को लेकर हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं ने सोमवार को कोतवाल समेत उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराए जाने और दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद से लगातार हड़ताल कर रहे अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ता सुभाष चंद यादव और प्राइवेट मुन्शी के बीच एक फाइल देखने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसका पटाक्षेप उसी दिन हो गया था। लेकिन दूसरे दिन तहसीलदार ने चपरासी राकेश पासवान से फर्जी आरोप लगाकर गम्भीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया। ज्ञापन में बताया कि जिस कर्मचारी से विवाद हुआ वो कर्मचारी और प्रत्यक्षदर्शी कर्मी ने समिति को सही घटना की लिखित जानकारी भी दी है। अधिवक्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, जिलाधिकारी मनीष वर्मा आदि को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फ़िलहाल अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद में पांच दिनों से कर्मचारी अधिवक्ता के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं वहीं अधिवक्ता निष्पक्ष जांच और दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई को लेकर कार्य से विरत हैं। अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद में वादकारी परेशान हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*BAKERY SHOP # wild flour BAKERY # Fresh Cakes Available in 20 Minutes # व्हाईट ब्रिक्स, ग्राउण्ड फ्लोर होटल रघुवंशी एम्पायर, ओलन्दगंज, जौनपुर Mob. 9335323519, 9454030536*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lo45PJ


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments