नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। घर-घर अलख जगायेंगे और सबको योग सिखायेंगे जैसे मूल मन्त्रों के साथ योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर के एक मैरेज हाल में बीते 4 अगस्त से सुबह एवं सायंकालीन सत्र में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को योग साधक सम्मान समारोह के साथ के साथ सम्पन्न हो गया। नवप्रशिक्षित योग शिक्षकों को अंगवस्त्रम भेंट करके उन्हें सम्मानित करते हुए सांसद श्याम सिंह यादव ने जन-जन तक योग को एक जूनून के साथ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी-दर-पीढ़ी हस्तांतरित करने का सबसे सशक्त माध्यम होता है, इसलिए जन-जन तक योग की महत्ता को पहुंचाकर स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में योग प्रशिक्षकों को बहुत बड़ी भूमिकाओं को निभाना है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि इस योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओं को योग के मौलिक सिद्धांतों के साथ क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें आहार विहार से लेकर रोगानुसार और अवस्थानुसार सभी तरह की साध्य और असाध्य विमारियों से निदान हेतु विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के साथ इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास का बहुत ही उच्चतम कोटि का प्रशिक्षण दिया गया है जिसके तहत ध्यानात्मक अवस्था में किसी विशेष आसन में लम्बें समय तक प्राणायामों को किये जानें का प्रावधान है जिसमें रोगों से मुक्ति बहुत जल्दी ही मिल जाती है। इस अवसर पर समिति के प्रभारी शम्भूनाथ, शिविर के अध्यक्ष अधिवक्ता हरिनाथ यादव, नवीन द्विवेद्वी, रविन्द्र सिंह, राजीव सिन्हा, डा. शैलेश सिंह, जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य, कुलदीप, विकास, कार्तिकेय, डा. ध्रुवराज, जसवंत, जयनाथ, आशुतोष, हरिकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mKlWkF
from NayaSabera.com
0 Comments