तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव की वृद्धा द्वारा अपने जन्म का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है।अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने अपनी जन्म तिथि अंग्रेज़ शासन काल की लिखवाई है।स्वतंत्र भारत में अब इनको जन्म तिथि की आवश्यकता है। यस डी एम ने बी डी ओ को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
बिकास खंड के भरथरी गांव निवासी गुलाब देवी पत्नी दान बहादुर ने एस डी एम बदलापुर को प्रार्थना पत्र दिया कि उनका जन्म 18 फरवरी 1924 को हुआ है आवश्यक कार्य हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिसपर एस डी एम ने बी डी ओ को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। प्रार्थना पत्र पर गुलाब देवी का हस्ताक्षर भी है ।हालांकि उक्त प्रार्थना पत्र गुलाब देवी के परिवार से कोई दिया है और बताते है की आधार कार्ड के लिए जरूरत है।97 वर्षीय दादी मां को अब आधार कार्ड बनवाने की जरूरत है जो कभी सोचा भी ना होगा कि जीवन में यह भी आवश्यक है।हालांकि सहायक बिकास अधिकारी संतोष दुबे ने बताया की पंचायत विभाग कैसे जन्म तिथि प्रमाण पत्र दे सकता है जब की कोई भी अभिलेख नहीं है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Vw6ixC
from NayaSabera.com
0 Comments