पूर्व मंत्री के निधन पर सांसद, पत्रकारों सहित तमाम लोगों ने जताया शोक | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे डा. केपी यादव के निधन की खबर आते ही जनपद के राजनैतिक से लेकर सामाजिक क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में शोक की लहर छा गयी। डॉ. यादव के निधन की खबर आते ही लोग शोक में डूब गये जिन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जौनपुर सासंद श्याम सिंह यादव के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय पर शोकसभा हुई जहां सांसद जी ने कहा कि आज जनपद ने सपा के कार्यकर्ता के साथ एक नेता को खो दिया है। डा. यादव हमेशा जनहित के संघर्षों के लिए जाने जायेंगे। इस मौके पर उपस्थित जयनाथ यादव, रमाकान्त यादव, बजरंगी, हरिनाथ यादव, रवीन्द्र सिंह, सलीम खान आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।


पूर्व मंत्री के निधन पर सांसद, पत्रकारों सहित तमाम लोगों ने जताया शोक | #NayaSaberaNetwork


जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में डा. यादव के जीवनशैली की चर्चा करते हुए मीडिया के प्रति उनकी संवेदनशीलता पर चर्चा करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा में लोलारक दूबे, शम्भूनाथ सिंह महामंत्री, राकेशकान्त पान्डेय, डा. ब्रजेश यदुवंशी, फूलचंद यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, दीपक सिंह, मो. अब्बास, अजीत गिरी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, आसिफ खान, छोटे लाल राजपूत, अवधेश तिवारी, डा. लल्लन मौर्य, शशिकान्त मौर्य, कमलेश मौर्य, मेंहदी हसन आदि पत्रकार मौजूद रहे।
श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट ने श्री यादव के निधन पर शोकसभा किया जहां लोगों ने कहा कि वह एक सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी थे। लोगों के हृदय में उनका सम्मान दलगत भावना से उठकर थी। लोग उन्हें गंगा जमुनी की तहजीब की मिसाल के रूप में देखते थे। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार सहित ईष्ट मित्रों को धैर्य व साहस के लिए प्रार्थना की गयी। शोकसभा में संजय जंडवानी, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह बसगोती, संजीव यादव, दीपक जावा, विशाल खत्री, सौरभ बैंकर, रंजीत गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, कार्तिक सिंह आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के सभागार में अध्यक्ष डा. सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित शिक्षाविद्ों ने कहा कि डा. यादव सदैव जनमानस में याद किए जाएंगे। साथ ही उपस्थित प्रधानाचार्यगण, विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा में प्रधानाचार्य डा. सुभाष चंद्र सिंह, डा. जय प्रकाश सिंह, डा. शंकराचार्य तिवारी, डा. ओम प्रकाश शाही, डा. राकेश सिंह, डा. सत्य प्रकाश सिंह, डा. अलमदार नजर, डा. ईश्वर यादव, डा. नीरज कुमार, नीरज यादव, प्रेमचंद, अमरेश सिंह, शिवभूषण चौबे, डा. राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
रोडवेज स्थित हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार पर उपस्थित होकर लुक्का शाह बाबा सेवा समिति की तरफ से डा. यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं सपा नेता अली मंजर डेजी के नेतृत्व में हुई शोकसभा में उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्री यादव के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर अनिल यादव, मो. अशफाक अंसारी, सत्यम यादव, एएम डेजी, सूरज, मोहम्मद जावेद, चंचल गुप्ता, बाबा के मुजावर मो. हफीज, गोरख, बहादुर, विजय, टोनू अंसारी, सुभाष चंद्र गौतम, प्रमोद मौर्या, अरशद आदि मौजूद थे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ : कमला नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर | शाखाएं : 1. अकबरपुर आदम (निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर, 2. कादीपुर कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम), 3. करमही (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम। नोट- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 7755817891, 9453725649, 9415896694*
Ad

*365 शाहगंज विधानसभा जौनपुर के युवा भाजपा नेता, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zwXEyl


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments