नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत प्रकृति वंदन, सावनी भोज एवं तीजोत्सव कार्यक्रम गुलाबी देबी बालिका इण्टर कालेज कन्हईपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्रकृति वन्दना कर स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात बच्चों के बीच पर्यावरण प्रतियोगिता में बच्चों ने चार्ट पेपर पर चित्र बनाकर अपना विचार व्यक्त किये। रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें क्रमशः डा0 तूलिका मौर्य प्रथम, संजू पटेल, द्वितीय, अनिता गुप्ता तृतीय मेंहदी में अंजली प्रथम, रोशनी पटेल द्वितीय, श्रव्या साहू तृतीय, पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में साक्षी गिरि प्रथम, शौर्य प्रताप द्वितीय, सारन्या मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त की। शाखाध्यक्ष अवधेश गिरि ने कहा कि आज प्रकृति वन्दना कर पौधरोपण किया गया जिसे वृक्ष वनने तक पालित किया जायेगा। बच्चों के बीच ऐसे कार्यक्रमों प्रतियोगिता का आयोजन उनके स्किल डेवलपमेन्ट में सहायक होते हैं। वनवासी सहायता के प्रातीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल में डा0 सन्दीप पाण्डेय, लोकेश साहू, ज्योति श्रीवास्तव, कमला साहू रहीं। ममता साहू महिला संयोजिका ने सभी महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुल सिंह, शरद साहू, दिवाकर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, रिषि श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, डा. आशुतोष सिंह, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, वविता जायसवाल, श्वेता अग्रहरि, राजेन्द्र निगम, राहुल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र अग्रहरि ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jC8XQl
from NayaSabera.com
0 Comments