नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। सीएससी केन्द्रों के माध्यम से अब देशभर के सभी असंगठित श्रमिकों के यूनिक आईडी कार्ड ई श्रम पोर्टल से बनाये जायेंगे। मंत्रालय के अनुसार देशभर में 43.7 करोड़ असंगठित वर्कर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। अब इनके कार्य की प्रकृति के अनुसार वर्ग विभाजन कर खाका तैयार किया जा रहा है ताकि इनके उत्थान के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा सके। वहीं जनपद में हजारों असंगठित श्रमिक हैं जिनको पंजीकृत सीएससी केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा और सभी पंजीकरण निःशुल्क होगा। यूनिक आईडी कार्ड बनते ही इन असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल जायेगा। इसका एक साल का खर्च भी खुद सरकार ही वहन करेगी। उक्त जानकारी जिला प्रबंधक सीएससी प्रेम नारायण सिंह व गुलशन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mxMIwO
from NayaSabera.com
0 Comments