नया सबेरा नेटवर्क
कोलकाता .डोला सेन ने कहा कि कुछ पार्टी नेताओं के साथ मैं दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया और सबरूम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने गई थी। उस वक्त हमला हमला किया गया। यह सब पुलिस की नजरों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
तृणमूल कांग्रेस सांसद डोला सेन के काफिले पर रविवार को कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। हमला उस वक्त किया गया, जब वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया टाउन में तिरंगा फहराने जा रही थीं। हमले में उनके काफिले की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डोला सेन ने कहा कि कुछ पार्टी नेताओं के साथ मैं दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया और सबरूम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने गई थी। उस वक्त हमला हमला किया गया। यह सब पुलिस की नजरों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3sg5N7q
from NayaSabera.com
0 Comments