नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम श्रृंखलान्तर्गत कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के सभागार मे आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो. निर्मला एस मौर्य संबोधित करते हुए कहा कि हम सीखते तो बहुत कुछ हैं लेकिन क्या हम समझ पाते हैं ऐसे में एक पंक्ति का उल्लेख करते हुए बताया कि स्वदेशी पूज्यते राजा विद्वान सर्वत्र पूज्यते नायक क्या है। मूल्यांकन एवं प्रत्यायन का क्या अर्थ है? इस पर पुरजोर व्याख्या करते हुए कहा कि व्यक्ति को नौकरी खोजना ही महज शिक्षा का उद्देश्य नहीं होता है उसके लिए अच्छा परिवेश होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जिक्र करते हुए कहा कि निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय का विवेचन करते हुए कहा कि ऐसे कुटीर महाविद्यालय में जहां पर व्यवस्थाएं सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित हो उनके लिए नैक मूल्यांकन करवाने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। बेटियों को रेखांकित करते हुए कहा की बेटियां है तो लोगों का आंगन चिडि़यों की तरह चहचहाती हुई बेटियां अपने कौशल से हर दिशा में परचम लहरा रही हैं। चाहे वह सिलाई का क्षेत्र हो या अन्य कोई। अध्यक्षता कर रहे प्रो. एएन. राय पूर्व निदेशक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन बेंगलुरु ने कहा कि हमें अपने कार्य को जमीनी स्तर से करना चाहिए। महाविद्यालय के नायक मूल्यांकन होने से उसमे निखार आता है। प्रो. मानस पांडे ने नैक की विशेषता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा नीति तभी सुधरेगी जब हम लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति से दूर हटेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय में सरस्वती वंदना एवं पूज्य संस्थापक के स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित कर कर हुयी। कुलपति ने अभिनव ई-लाइब्रोरी का विधिवत औपचारिक उद्घाटन भी किया। वहीं उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में शुरू हो रहे लाइब्रोरी का लाभ सीधे छात्रों को मिलेगा। जिससे उनके अध्ययन की गुणवत्ता सुधरेगी। ई-लाइब्रोरी की शुरु आत महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ अजजयेन्द्र कुमार दूबे एवं प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन में शुरू हुआ। कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्र के सभी महाविद्यालयो एवं इंटर कॉलेजो के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे। संचालन पूनम सिंह ने व आभार प्राचार्य मेजर रमेशमणि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WsUxsD
from NayaSabera.com
0 Comments