नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव में ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसके पति और बेटी घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों ने ट्रक चालक कंडक्टर एवं ट्रक को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सुभाष चंद्र पटेल रविवार की सुबह बाइक से अपनी पत्नी उषा देवी और बेटी तान्या पटेल को बैठाकर अपने ससुराल महंगूपुर राखी बंधवाने जा रहे थे। मडि़याहूं भदोही रोड पर मातिवर सिंह डिग्री कॉलेज पुराउत्तमपुर सरौना के पास ब्रोकर पर उनकी बाइक लड़खड़ा गई और बाईक पर पीछे बैठी पत्नी उषा देवी बाइक से गिर गई। बाईक के पीछे आ रही ट्रेलर ट्रक ने उषा देवी के सिर पर चढ़ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद चालक ट्रेलर को लेकर भाग रहा था। ग्रामीणों ने दौड़ा कर चालक एवं खलासी को पकड़ लिया और जमकर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ट्रक चालक एवं खलासी समेत ट्रक को थाने ले गई। घायल सुभाष चंद पटेल और उनकी बेटी तान्या को एंबुलेंस से इलाज के लिए मडि़याहूं सीएचसी भेजा गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gnCFpW
from NayaSabera.com
0 Comments