नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सपा नेता के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शाहपंजा मोहल्ला निवासी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र वकार अहमद अपने मित्र नजीराबाद निवासी मो. यासिर (20) पुत्र शाहिद के साथ बाइक से शुक्रवार की देर रात सबरहद गांव से शाहगंज आ रहा था। अक्खन सराय पहुंचे कि सड़क के किनारे खड़ी ट्रक की चपेट में आने से बाइक असंतुलित होकर टकरा गई। जिसमें बाइक चला रहे वकार की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वकार अंसारी को मृत घोषित कर दिया। यासिर की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WeE8bd
from NayaSabera.com
0 Comments