नया सबेरा नेटवर्क
सीएम योगी ने स्वीकृत की करीब तीस करोड़ धनराशि
कलीचाबाद से प्यारेपुर गोमती नदी पर बनेगा पुल, जाम से मिलेगी निजात
जौनपुर। शहर की जाम की समस्या को देखते हुए आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से अलीगंज के पास कलीचाबाद से प्यारेपुर तक गोमती नदी में एक सेतु निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेतु निर्माण की मांग को संज्ञान में लेते हुए मल्हनी उपचुनाव के दौरान एक जनसभा में उक्त पुल निर्माण कराने की घोषणा की थी तथा उसका नामकरण जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्व. राजा यादवेंद्र दत्त दुबे के नाम करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राज्य मंत्री लगातार इस पुल के निर्माण के लिए प्रक्रिया में तेजी से लगे रहे। इसी बीच कोविड-19 जैसी महामारी आ जाने से प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई अब जाकर इस सेतु निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इस सेतु निर्माण के लिए 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार की स्वीकृति प्रदान मिल गई है। शीघ्र ही सेतु निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। राज्य मंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से जिले की जनता को जाम से निजात मिलेगा और जनपद में हो रही बहुआयामी विकास कार्यों में एक और कड़ी जुड़ गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gz0HP1
from NayaSabera.com
0 Comments