नया सबेरा नेटवर्क
9वीं मुहर्रम अज़ादारों ने कर्बला के शहीदों को दिया पुर्सा
जौनपुर। नगर के शिया बाहुल्य इलाकों में 9वीं मुहर्रम की शाम अज़ाखानों में ताजि़यों को रखा गया। इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की नज़र देने के बाद अज़ादारों ने नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को नज़राने अक़ीदत पेश किया। नगर के सिपाह, ख्वाजादोस्त, पोस्ती खाना, अटाला के राजा बाजार, सदर चुंगी, बलुआघाट, मुफ्ती मुहल्ला, इमामबाड़ा कल्लू, क़दम रसूल, छोटी लाइन इमामबाड़ा, सदर इमामबाड़ा, बाजार भुआ, पान दरीबा, कटघरा सहित अन्य स्थानों पर या हुसैन या हुसैन की सदा गूंजती रही। लोग काले लिबास व नंगे पांव जि़यारत करने के लिए निकले थे। 10वीं मुहर्रम की सुबह अलविदाई नौहे के बाद ताजियों को कर्बला में दफनाने की परंपरा है। रातभर अज़ादारों ने आमाल किये और मजलिस मातम कर अपनी नज़राने अकीदत पेश किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Wa6fYZ
from NayaSabera.com
0 Comments