नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में संत मदर टेरेसा का जन्मदिवस मनाया गया। वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि संत मदर टेरेसा ममता, करुणा एवं सेवा की प्रतिपूर्ति थीं। उन्होंने भारतीयों के साथ-साथ पूरी दुनिया के गरीबों, मजदूरों, बीमारों की जो सेवा की है वह मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा के कारण मदर टेरेसा को नोबल पुरस्कार मिला। कार्यक्रम समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव ने कहा कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना करके गरीबों, असहायों की सेवा के कारण ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार सिंह ने मदर टेरेसा पर कविता, हे मां मदर टेरेसा, दिल हो सबका तेरे जैसा सुनाई। इस अवसर पर डा. राकेश कुमार बिंद, डा. अंसार खान, डा. राज बहादुर यादव, डा.अरविन्द कुमार सिंह, डा. विकास सिंह, सुमित सिंह, संदीप यादव, कार्यालय सहायक शारदा नंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jjodkT
from NayaSabera.com
0 Comments