उषा टाइप राइटिंग इंस्टीट्यूट में पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork

उषा टाइप राइटिंग इंस्टीट्यूट में पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के अटाला मस्जिद के पास स्थित उषा टाइप राइटिंग इंस्टीट्यूट में गुरूवार को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत देवेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि जीवन में कुछ हासिल करने के लिये समय का सद्उपयोग व अनुशासन बेहद जरूरी है। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये हर परीक्षा को पास करने की कोशिश करते रहना चाहिये। आप जीवन में जो लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं उसी तरह से खुद को ढालना शुरू कर दें फिर आपके अवचेतन मस्तिष्क से जो विचार निकलेंगे निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त को टाइप राइटिंग परीक्षा कराया गया। जिसमें अव्वल आये छात्रों शिवम तिवारी, साहब राज यादव, स्नेहिल गुप्ता, मो. जैद, किशन मोदनवाल, तनुष्का नरेश कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्थान के अधिष्ठाता व शिक्षक शरद चंद्र जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन अनिल कुमार जायसवाल ने किया।

*आनन्द मार्ग जूनियर हाईस्कूल माधोपट्टी जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश प्रारम्भ। सम्पर्क करें डायरेक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : अनिल यादव, मैनेजमेंट गुरू, प्रदेश उपाध्यक्ष — उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38iaPXY


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments