नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के रेहटी गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों से बहने वाला गंदा पानी व बरसात के पानी का जमाव रास्ते में होने से राहगीरों एवं छात्रों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव की स्थिति की भयानकता यह है कि वर्ष भर रास्ता पानी में डूबा रहता है। रास्ते के बगल में पोखरी होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोग गंदे पानी में होकर आने जाने को विवश हैं। जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए ग्रामीण अब तक जिले भर के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया जिससे पूरा ग्रामसभा पानी के जलजमाव से होने वाली बीमारियों के खतरे से घिरा हुआ है। लोग समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही बाहर का कोई व्यक्ति गांव में आना चाहता है। बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोरोना वायरस के इस दौर में सरकार जहां पूरे देश में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है, वहीं गांव के लोग जमे हुए गंदे पानी से होकर आवागमन करने पर मजबूर हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zxZFdE
from NayaSabera.com
0 Comments