नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे से पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मय हमराहियों तथा चौकी प्रभारी रामजी सैनी के साथ नाव घाट तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर कल्याणपुर की तरफ से कस्बे की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही सभी उक्त तिराहे पर जाकर घेरेबंदी करके खड़े हो गए। उसी समय कल्याणपुर गांव की तरफ से तेज रफ्तार से दो बाइक आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने उनको रोक लिया। उस पर सवार तीनो युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ होने लगी। सरगना ने अपना नाम मोनू उर्फ स्वप्लिन कुमार निवासी गंगापट्टी थाना लाइन बाजार, गुड्डू उर्फ दिनेश राम निवासी सखोई, शिवशंकर राम निवासी सुल्तानपुर थाना लाइन बाजार बताया। मोनू को दोनों ने गैंग लीडर बताया। मोनू सिंचाई विभाग जौनपुर में तैनात है। चोरों के निशानदेही पर मोनू के घर सहित अन्य स्थानों से आधा दर्जन बाइक बरामद की गई। साथ ही दो मोबाइल तथा नगदी भी बरामद किया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोनू के ऊपर 6 तथा अन्य दोनों पर पूर्व में कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं तथा मोनू काफी शातिर चोर है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yu1CWX
from NayaSabera.com
0 Comments