#JaunpurLive : विधायक ने ओमेगा पब्लिक स्कूल के टॉपर छात्रों को किया सम्मानित

#JaunpurLive : विधायक ने ओमेगा पब्लिक स्कूल के टॉपर छात्रों को किया सम्मानित


पराऊगंज, जौनपुर। ओमेगा पब्लिक स्कूल के 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त कर कीर्तिमान कायम किया है। सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में ओमेगा पब्लिक स्कूल पराऊगंज के कुल 49 में से 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की दो छात्राओं निशी सेठ, अर्पिता गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कृष्णा सिंह 93 प्रतिशत, रोहन वर्मा, चंद्रदेव यादव 91 प्रतिशत, वैभव मिश्रा, अभिषेक मिश्रा एवं अंशिका सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। निश्चित तौर पर यह गौरव का क्षण विद्यालय के टीचर्स एवं विद्यार्थियों के अथक प्रयास से ही आ पाया है। परिणाम आने के बाद केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने विद्यालय कैंपस में आकर विद्यालय के सभी 90 प्रतिशत से ऊपर के विद्यार्थियों को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में भी शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments