#JaunpurLive : सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए मंत्री ने लिखा पत्र

#JaunpurLive : सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए मंत्री ने लिखा पत्र


बरईपार,जौनपुर। स्थानीय पुरानी बाज़ार से गांव जाने वाली सड़क को बनाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ  मोती ने पंचायती राज विभाग एवं सिंचाई विभाग को पुलिया निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखकर जल्द निर्माण हेतु कहा हैं। बरईपार गांव में जाने के लिए शारदा सहायक खंड नहर से निकली माइनर पर पुलिया एवं गांव में जाने हेतु सड़क निर्माण की जरूरत हैं। गांव निवासी अवधेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, रवींद्र बहादुर सिंह आदि लोगों ने गांव की जनसमस्या हेतु अवगत कराया था। संज्ञान में लेते हुए मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने जल्द निर्माण कार्य हेतु आ·ाासन दिया था। पत्र के माध्यम से उन्होंने पुरानी बाजार बरईपार से स्वर्गीय बाबूलनाथ सिंह के घर तक इंटरलाकिंग सड़क बनाने के लिए जल्द स्वीकृति प्रदान करने के लिए पंचायती राज विभाग को पत्र भेजा है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया व सड़क निर्माण की दिशा में मंत्री द्वारा किया गया कार्य सराहनीय हैं। वहीं इस संबंध में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता का कहना है की पुलिया निमार्ण हेतु सर्वे कर लिया गया है जल्द स्वीकृति प्रदान करने के बाद निमार्ण कराया जाएगा।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments