सिकरारा, जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने गोद लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा पर बुधवार को लोगों की सुविधा के लिये बैठने का समुचित प्रबंध करते हुए थ्री सीटर कुर्सियां एवं सीलिंग फैन उपलब्ध कराया। साथ ही विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण के लिये ग्रामवासियों को सखी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित किया। वहीं टीकाकरण के समय उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को सेनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरूक किया और सेनेटरी पैड का वितरण भी किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. श्याम धर ने फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, महासचिव तूलिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष स्वर्णिमा जायसवाल, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, निदेशक पिंकी जायसवाल, फार्मासिस्ट मुकेश मिश्र, राजाराम, शेष नारायण सिंह, विंध्यवासिनी पांडेय आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment