नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रत्नाकर चौबे ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से जनता त्रस्त हो गई है। आए दिन प्रशासन द्वारा निर्दोष व्यक्तियों को परेशान किया जा रहा है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। अन्य पार्टियों द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन किए जाने पर उन्होंने कहा है कि इसका असर ब्राह्मणों पर कुछ भी नहीं पड़ेगा। बसपा सरकार भी सतीश चंद्र मिश्रा महज एक कठपुतली बनकर रह गए हैं। वहीं अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन का कोई असर नहीं दिखेगा। ब्राह्मण निष्पक्ष भाव से समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। 2022 में सपा की सरकार बनाएगा। जफराबाद विधानसभा से अपनी प्रबल उम्मीदवारी बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण वर्ग से केवल मैं ही एक चेहरा हूं जो सर्व समाज के हीत में जफराबाद विधानसभा में कार्य करूंगा। इस अवसर पर अनिल शक्ति, युवा नेता मोहन पंडित, अवकाश यादव, शुभम यादव, गुड्डू यादव, बृजेश यादव, दिलीप कुमार पत्रकार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mN05ZX
from NayaSabera.com
0 Comments