ओपन स्पेस के 15वें एपिसोड में प्रख्यात फोटोग्राफर अनिल रिसाल होंगे | #NayaSaberaNetwork


ओपन स्पेस के 15वें एपिसोड में प्रख्यात फोटोग्राफर अनिल रिसाल होंगे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
यह एपिसोड फोटोग्राफी विधा में विशेष रुचि व सीखने वालो के लिए विशेष होगा
इस एपिसोड में देश के तीन जाने माने वरिष्ठ फोटोग्राफर होंगे शामिल
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 15वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 29 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में देश के प्रख्यात फोटोग्राफर अनिल रिसाल होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए युवा फोटोग्राफर एवं फोटोजर्नलिस्ट अतुल हुंडू और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जाने माने वरिष्ठ पूर्व संपादक एवं फोटोग्राफर प्रभात सिंह होंगे। कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि वरिष्ठ फोटोग्राफर अनिल रिसाल लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, पिछले 45 वर्षों से फोटोग्राफी को अपने कला का माध्यम बनाया हुआ है। श्री रिसाल फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी और प्रीमियर नेशनल बॉडी ऑफ फोटोग्राफी  के पूर्व अध्यक्ष , कैमरा क्लब लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष व आजीवन सदस्य के रूप में भी हैं।
श्री रिसाल का जन्म 1945 में आगरा में हुआ , 1974 में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक, 1976 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर और फिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई से फोटोग्राफी में डिप्लोमा किया। उसके बाद दुनियां भर में व्यापक रूप से यात्रा के साथ फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगाई गई । बड़ी संख्या में इनके छायाचित्रों का संग्रह देश व विदेशों के व्यक्तिगत एवं संस्थागत रूप में किया गया है। इनके फोटोग्राफी के लिए इन्हें देश व विदेशों के लगभग 250 पुरस्कार एवं सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
 अस्थाना आर्ट फ़ोरम पिछले कई वर्षों से ऑफलाइन व ऑनलाइन मंच पर कला के अलग अलग विधाओं, माध्यमों और युवा व वरिष्ठ कलाकारों , विचारकों को कला प्रेमियों व विशेष रूप से रुचि रखने वालों के बीच एक सम्बंध स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में यह एपिसोड फोटोग्राफी विधा में रुचि व सीखने वालो के लिए विशेष होगा। क्योंकि इस एपिसोड मे देश के जाने माने तीन वरिष्ठ फोटोग्राफर शामिल हो रहे हैं। 


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jmb6zm


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments