लम्बित पड़े भुकतान को लेकर रोजगार सेवक सहित जेई तक लगाई गुहार
केराकत / पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार 45 गॉवो में मनरेगा पार्क बनवाये गए जिसकी देखरेख के लिए बाकायदा प्रशिक्षण दिलाकर मनरेगा के तहद माली की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई हैं!रोजगार सेवक हर महीने माली का मास्टर रोल तैयार कर के भुकतान करवाने की जिम्मेदारी दी गई!
स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गॉव में बने शहीद उद्यान पार्क में माली के पद पर कार्यरत शिवकुमार को मिल रहे मानदेय पांच माह से नही मिला!जिसको लेकर माली शिवकुमार की हालत बद से बत्तर हो गई है माली से लम्बित पड़े भुकतान को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर से उद्यान पार्क में कार्यरत हुआ हूँ और 14 फरवरी तक का भुकतान हो गया है अभी पांच महीनों से लंबित पड़े भुकतान को लेकर रोजगार सेवक ब्रमदेव, पूर्व प्रधान रमेश कुमार वर्तमान प्रधान अरविंद चौहान ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी व जेई विनीत कुमार तक अपनी गुहार लगा चुका हूँ पर सभी लोग एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर वापस लौटा देते हैं ! 14अगस्त को छः महीना हो जायेगा मैं अपने परिवार का भरण पोषण इसी के सहारे करते है भुकतान न होने से जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं!इस बाबत जब पूर्व प्रधान रमेश कुमार से नियुक्त को लेकर टेलीफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पार्क में पौधों के देखरेख के लिए माली की नियुक्ति की गई!फलस्वरूप आदेशित किया गया कि तीन साल का प्राकलन मनरेगा के तहद तकनीकी सहायक (जेई) के द्वारा तैयार कराकर माली के भुकतान का प्रति महीना रोजगार सेवक व ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा मास्टर रोल निकलवाना व हाजिरी लगाकर फीड करवाना इनकी जिम्मेदारी होगी लेकिन कुछ महीने का भुकतान हुआ इसके बाद पांच महीना का भुकतान लंबित है अब पांच महीनों से ना तो मास्टर रोल का पता है और ना ही प्राकलन का पता है!अब पांच महीनों से रोजगार सेवक के द्वारा मास्टर रोल फिड करवाया गया है कि नही ये तो वही बताएंगे
लम्बित पड़े भुकतान का जिम्मेदार आखिर कहाँ जाय तो किसे कहाँ जाय जबकि गॉव से लेकर ब्लॉक तक लम्बित पड़े भुकतान को लेकर आये दिन चर्चा की जाती बहरहाल कब और कैसे भुकतान होगा ये तो जिम्मेदार अधिकारी ही तय करेंगे ?
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xk571E
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment