नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। डायट में गणित प्रवक्ता डा. विकास सिंह (44) का निधन मंगलवार की रात में शहर के नईगंज स्थित एक अस्पताल में हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से कैंसर रोग से ग्रसित थे। उनके निधन से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रयागराज के धारनाग घाट पर बुधवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी कप्तान सिंह के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र विकास सिंह विगत वर्ष ही डायट में गणित विषय में प्रवक्ता पद पर चयनित हुए थे। उनके छोटे भाई आलोक सिंह उत्तराखंड में जीजीआईसी में प्रवक्ता हैं। सबसे छोटा भाई दीपक तैयारी कर रहे हैं। उनके निधन से परिवार में मातम छाया है।
Ad
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hkZoUp
from NayaSabera.com
0 Comments