नया सबेरा नेटवर्क
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर विशेष अपील
“आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत है।
पर कब तक AC -कूलर का सहारा लेंगे⁉️
आज हिन्दुस्तान में 150 करोड़ पेड़ की ज़रूरत है!!!”
अभी तो यह शुरुआत है...45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी।
अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे, क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे।
अब भी बारिश हो रही है , आप भी दो पेड़ ज़रूर लगाएं!!!
‼️सब कुछ सरकार पर मत छोडिए‼️
आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आइए मिलकर प्रतिज्ञा करें कि हम प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा,संरक्षण और उसके निरंतर प्रबंधन के लिए प्रयासरत रहेंगे।
किसान पुत्र-पुष्पेन्द्र सिंह
#WorldNatureConservationDay
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iUkxV7
from NayaSabera.com
0 Comments