रासेयो दे रहा दरोगा बनने का अवसर | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर  । राष्ट्रीय सेवा योजना के सतत प्रहरी, गणतंत्र दिवस परेड 2021 के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के दलनायक, स्थानीय राज कॉलेज के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर व कार्यक्रमधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय ने कोविड के दौर में रासेयो को कैम्पो और समाजसेवा के दायरे के बाहर भी विस्तार किया है। गत वर्ष दिल्ली की संस्था स्किलिंग यु के साथ मिलकर पूरे प्रदेश भर के स्वयंसेवकों को अंग्रेजी सीखने का अवसर उपलब्ध कराने, क्विज प्रतियोगिताओ के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करने के क्रम में डॉ पांडेय ने अब प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों को दरोगा बनने का अवसर प्रदान किया है । डॉ पांडेय ने बताया कि स्किलिंग यू ने  यूपी एस आई कि परीक्षा के लिए ढेर सारे प्रैक्टिस सेट तैयार किये हैं जो कि उसके ऐप पर उपलब्ध हैं जिसके लिए हजारों की राशि का भुगतान करना होता है, डॉ पांडेय के सौजन्य से स्किलिंग यू यह सारे प्रैक्टिस सेट निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है इसके लिए ऐप डाऊनलोड करते समय कूपन कोड NSSUPSI का प्रयोग करना होगा। जिसके बाद प्रतियोगियों को तरह तरह के प्रैक्टिस सेट पर अभ्यास करने का अवसर प्राप्त होगा। 
डॉ पांडेय ने बताया कि वर्तमान विकट कालखंड में रासेयो अपने स्वयंसेवियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। हम आगे भी अपने छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रमो का संचालन करते रहेंगे। ऐसे कार्यक्रमो में सहयोग के लिए स्किलिंग यू के निदेशक प्रवीण राजभर जी बधाई के पात्र हैं।

*#5thAnniversary : युवा पत्रकार जयप्रकाश तिवारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2V5xzXW


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments