अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर तहसील कर्मियों का धरना प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज /जौनपुर. तहसीलदार न्यायालय में गत बुधवार को एक पत्रावली को लेकर तहसील अधिवक्ता सुभाष चंद यादव व तहसील कर्मी राकेश पासवान से विवाद हो गया। कोतवाली पुलिस ने राकेश पासवान की तहरीर पर अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है अब अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में कर्मचारियों धरना प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।
गत बुधवार को तहसील अधिवक्ता सुभाष यादव तहसीलदार न्यायालय में पहुंचे और एक विचाराधीन मुकदमे की फाइल को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों से कहासुनी होने लगी इसीलिए मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी उनकी कहासुनी होने लगी इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ। गुरुवार को सभी कर्मचारी आक्रोशित होते हुए सैकड़ों की संख्या मे तहसीलदार अभिषेक राय नायब तहसीलदार अमित सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी अधिवक्ता सुभाष चंद यादव के खिलाफ अनुसेवक राकेश पासवान ने  तहरीर दी। पुलिस ने राकेश पासवान की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शुक्रवार को अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव की गिरफ्तारी को मांग को लेकर तहसील कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तहसील कर्मियों ने कहा कि जब तक अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

*#5thAnniversary : प्राथमिक शिक्षक संघ, डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3if80g6


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments