#JaunpurLive : मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने सफाई नायक को दी जान से मारने की धमकी



कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी

शाहगंज/जौनपुर । नगर पालिका परिषद के सफाई नायक को मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है और आरोपी सफाई नायक का पड़ोसी बताया जा रहा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी अशफाक अली उर्फ पप्पू नगर पालिका परिषद में सफाई नायक के पद पर कार्यरत है वह शुक्रवार की शाम करीब साढे पाच बजे मोटरसाइकिल से दादर पुल से गुजर रहा था कितने में पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और असलहा निकाल कर चलती गाड़ी से पप्पू को जान से मारने की धमकी देते हुए सुल्तानपुर मार्ग की तरफ भाग निकले। पप्पू ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया कि उनके पड़ोस का रिजवान उर्फ रज्जू बाइक पर बैठा हुआ था और असलहा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। वरजू को पहचान सका और बाइक चला रहे उसके साथी युवक ने हेलमेट पहन रखी थी जिसकी वजह से उसको नहीं पहचाना जा सका। पप्पू ने घटना की वजह पुरानी रंजिश बताया है कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी है।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments