चंदवक, जौनपुर। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एसआई त्रिवेणी सिंह व हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली कि अवैध असलहा संग बदमाश खुज्झी तिराहे पर खड़ा है।पुलिस तत्परता से उसे दबोच लिया।तलाशी में उसके पास से .32बोर का पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पूछने पर उसने अपना नाम सूरज यादव पुत्र कैलाश निवासी नैपुरा गौराबादशाहपुर बताया।पुलिस उसका चालान न्यायालय भेज दिया।
from NayaSabera.com

0 Comments