#JaunpurLive : पूविवि सफाई कर्मी की बस दुर्घटना में मौत



सरायख्खाजा जौनपुर। जौनपुर शाहगंज रोड स्थित पूविवि कुलपति आवास गेट पर सोमवार को दोपहर में एक सवारी बस के दूकान में घुस जाने से वहां बैठे पूविवि सफाई कर्मी तामिल अहमद की कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस तथा उसके चालक को पुलिस ने पकड लिया ‌। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताया जाता है कि सवारी बस यूपी62Bt=5155 ज्यों ही कुलपति आवास गेट पर पहुची उसका सन्तुलन बिगड गया और दाहिनी तरफ नास्ते की दूकान पर बैठा उक्त सफाई कर्मी को अपनी चपेट मे ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बस का सनतुलन बिगडते ही सवारी बस नीम के पेड को तोडती हुई नास्ते की दूकान मे घुस गयी और आगे विजली के खम्बे में जाकर रुक गई।। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत बस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक कर्मी पूविवि मे सफाई कर्मी था।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments