#JaunpurLive : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बने सतीश पाठक

#JaunpurLive : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बने सतीश पाठक


शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नये जनपदीय मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से सतीश पाठक निर्वाचित हुये। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संरक्षक राजीव रत्नम तिवारी की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष अमित सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि जनपद में जिला मंत्री का पद विगत वर्ष से रिक्त चल रहा था। जिसका प्रभारी के रूप में निर्वहन संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह कर रहे थे। जिसको लेकर प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय एवं प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने निर्देशित किया कि जिला मंत्री का चयन कार्यसमिति के माध्यम से नियमानुसार यथाशीघ्र कर लिया जाय। जिसके क्रम में जनपदीय संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह ने जनपदीय कार्यसमिति के सदस्यों व ब्लाक पदाधिकारियों के सम्मुख मुफ्तीगंज ब्लाक अध्यक्ष सतीश पाठक के नाम का जनपदीय मंत्री पद के रुप में प्रस्तावित किया जिसको वहां उपस्थित समस्त ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री एवं जनपदीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। सदन ने सर्वसम्मति से करंजाकला के ब्लाक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह को जिला उपाध्यक्ष व शैलेश सिंह को जिला संगठन मंत्री पद के दायित्व के लिये नियुक्त किया। जनपदीय कार्यसमिति एवं ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा जनपदीय मंत्री के रूप में सतीश पाठक, जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह तथा शैलेश सिंह के जिला संगठन मंत्री पद के निर्विरोध निर्वाचन की सूचना जिलाध्यक्ष द्वारा दूरभाष से प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री को दी गयी। नवनिर्वाचित जनपदीय मंत्री सतीश पाठक ने कहा कि पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक अपने पद का निर्वहन करते हुए शिक्षक हितों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने नवनिर्वाचित मंत्री सतीश पाठक को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रोहित यादव, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, महिला अध्यक्ष अर्चना सिंह, बक्शा अध्यक्ष सरोज सिंह, मीरा कन्नौजिया, दिवाकर चौहान, संतोष बघेल, धीरज कश्यप, प्रशांत पांडे, मुन्ना लाल यादव, संतोष सिंह, डा. अनुज सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामसिंह राव, राजीव सिंह लोहिया, अजय सिंह, स्वतंत्र कुमार, विशाल सिंह, संजय राय, गिरीश सिंह, अखंड सिंह, अजीत सिंह, सुनील प्रजापति, नीतीश सिंह, सुजीत सोनकर, प्रदीप सूर्या, रोहित सिंह, संतोष उपाध्याय, सजल सिंह, इमरान अली, अरविंद सिंह, मटरू राम, प्रवीण, प्रवक्ता भूपेश सिंह, रामकृपाल यादव, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments