#JaunpurLive : धर्मापुर के नवनिर्वाचित प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण


धर्मापुर, जौनपुर। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय आनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को धर्मापुर ब्लाक में किया गया। ब्लाक के कुल 40 ग्राम प्रधानों में 20 प्रधानों को गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में और 20 प्रधानों को प्राथमिक विद्यालय पिंडरा में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी। बीडीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना और वित्तीय स्वीकृति का काम करने के साथ ही विभिन्न जानकारियां दी गयी। 

प्रशिक्षण में सेक्रेटरी राजेश यादव, स्वतंत्र कुमार, विमलेश यादव, अनिल अस्थाना, प्रधान नीरज यादव, राहुल सिंह, जयहिंद यादव, सुरेन्द्र राजभर, संतोष मौर्य, शैलेन्द्र सिंह, जिलेदार, आनंद कुमार, साहबलाल मिश्र, फौजी अनिल यादव, विनोद यादव, घनश्याम जायसवाल, अविनाश कुमार, रामजीत, नरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments