चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के तराव मोढ़ स्थित क्लीनिक के काउंटर से साठ हजार रुपये की चोरी हो गई। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दे दी।
तराव मोढ़ पर आलोक पांडेय की शाश्वत क्लीनिक नाम से क्लीनिक है।एलआईसी की क़िस्त देने के लिए बैंक से साठ हजार निकाल कर काउंटर में रखा था।शटर गिराकर दोपहर में खाना खाने गया इसी बीच शटर उठा कर काउंटर से साठ हजार किसी ने निकाल लिया।जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments