#JaunpurLive : पुलिस ने लापता 53 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया



भायंदर: मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष अभियान चलाकर एक  महीने में 53 लापता बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। पुलिस द्वारा खोज निकाले गए लापता बच्चों में 16 लड़के तथा 37 लड़कियां हैं। पुलिस की इस मेहनत भरी कामयाबी से लापता बच्चों के परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। इन बच्चों में से 43 बच्चों के अभिभावकों ने स्थानीय पुलिस स्टेशनों में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जबकि से 10 बच्चों के अभिभावकों की तरफ से किसी तरह की रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त(अपराध)  महेश पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत हम पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी पुलिस स्टेशनों से तीन पुलिसकर्मी तथा एक अधिकारी काम पर लगाए गए थे। रेलवे स्टेशन ,शेल्टर होम, फुटपाथ, बस स्टेशन, झोपड़पट्टी एरिया सब जगह सघन अभियान चलाया गया।  अनेक बच्चों को भीख मांगते हुए पाया गया।  ज्ञातव्य है कि नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में भी  संपतराव पाटिल ने नशा मुक्ति अभियान के तहत अच्छा काम किया था। समरस फाउंडेशन द्वारा उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए उनका अभिनंदन भी किया गया था।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments