नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बोल बंम कॉवरिया संघ जौनपुर के संरक्षक मण्डल एवं पदाधिकारियों की एक बैठक शोभा यात्रा निकालने के परिपेक्ष्य में सद्भावना पुल, शहर कोतवाल केरारबीर मंदिर, केरारकोट के पं्रागण में संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू ‘बोलबंम’ की अध्यक्षता में आहूत की गयी।
उक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि विश्वव्याप्त कोरोना महामारी कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने में सहयोग प्रदान करते हुए एवं सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बोल बंम कॉवरिया संघ, जौनपुर इस वर्ष आगामी श्रावण मॉस (सावन) में प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा एवं नागपंचमी के दिन निकाले जाने वाले साष्टांग दण्डवत जलाभिषेक यात्रा तथा अन्य ऐसे कार्यक्रम जिसमें भीड़ इकठ्ठा होती है शासन के निर्देश एवं अपने सभी लोगांे के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित की जाती है तथा अध्यक्ष ने जौनपुर जिले के सभी बोलबंम कांवरिया संघ के लोगों से निवेदन किया है कि शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में पूजन-अर्चन व जलाभिषेक कर देश से कोविड-19 महामहारी प्रकोप को दूर करने के लिए भगवान शिव जी से प्रार्थना करें।
आगामी वर्ष 2022 में बोल बंम कॉवरिया संघ जिस प्रकार से संघ के कार्यक्रम होते हैं, उसी के अनुरुप किया जायेगा। उक्त विषयक की जानकारी संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार साहू ‘बोलबंम’ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। इस वर्ष होेने वाले कार्यक्रम की बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष सावन मास में संगठन के द्वारा भगवान शिव की पूजा-अर्चना, शोभा यात्रा के समय जैसे की जाती थी उसी विधान से इस वर्ष भगवान शिव का श्रृंगार पूजन, रुद्राभिषेक एवं हवन प्रतीकात्मक रुप से गोमती नदी के तट पर स्थित शहर कोतवाल केरारबीर मंदिर, केरारकोट के पं्रागण में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अन्तर्गत की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विमल सिंह ‘बोल बंम’ एवं आभार संघ के संरक्षक सुभाष चन्द्र ‘गर्ग’ ने किया।
उक्त बैठक में मुख्य रुप से अशोक सेठ ‘एडवोकेट’ संरक्षक, संतोष सेठ, गौतम सोनी, श्रवण कुमार चौरसिया, उदय सेठ, संजीव चौरसिया पत्रकार, राजन अग्रहरि, शैलेन्द्र मिश्रा, संजय मोदनवाल, रंजीत अग्रहरि, कृष्ण कुमार ‘मिंकूू’, संजय मोदनवाल, अजय सेठ, अशोक मोदनवाल, उमेश गुप्ता पत्रकार, गुड़िया बम, सुमित अग्रहरि, संजय जायसवाल, अनिल गुप्ता, मुन्ना सेठ, मनोज अगहरि, प्रदीप सेठ, आशीष बोस, रमेश चन्द्र मोदनवाल, राजदेव प्रजापति, गया प्रसाद, अरविन्द्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Wh8nxW
from NayaSabera.com
0 Comments