नया सबेरा नेटवर्क
जर्जर सीढ़ी के टूट जाने से एक लाइन मैन है घायल
जौनपुर। नगर के आदर्श पॉवर हाउस सिपाह में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत कई महीनों से पोल पर चढ़कर लाइनों को सही करने के लिए सीढि़यों का न होना, जर्जर अवस्था में रहना और दस्तानों व अन्य सामानों की गैर मौजूदगी के चलते लाइनमैनों को अपनी जान खतरे में रखकर काम करना पड़ता है। संविदा पर कार्य करने वाला एक लाइनमैन विगत दिनों जर्जर सीढ़ी के टूट जाने से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह तो संयोग अच्छा था कि उसकी जान बच गई। आरोप है कि लाइनमैनों द्वारा इस बाबत जेई धर्मेद्र मौर्या को विगत कई महीनों से अवगत कराया जाता रहा है बावजूद इसके वे जबरदस्ती जर्जर सीढ़ी से कार्य करवा रहे हैं। जेई धर्मेन्द्र मौर्या से की गई शिकायत के बावजूद विभाग पर इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ा और न ही विभाग की तरफ से घायल संविदा लाइनमैन की कोई आर्थिक मदद की गई। ऐसे में यदि समय रहते सीढ़ी व अन्य सामानों की व्यवस्था नहीं की गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SUyxFE
from NayaSabera.com
0 Comments