नया सबेरा नेटवर्क
जौनुपर। नगर के अम्बेडकर तिराहा स्थित जिला कार्यालय पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व नौसैनिक टीएन यादव को समिति का जिलाध्यक्ष चुना गया। बता दें कि टीएन यादव वर्तमान में सहायक अध्यापक के पद पर कंपोजिट विद्यालय लखौवां में कार्यरत हैं। वे पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिये हमेशा से ही संघर्षरत रहे हैं। बैठक में पूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें प्रमुख रूप से जनपद में सैनिक आराम गृह, कैंटीन सुविधा, ईसीएचएस में दवाई व डॉक्टर की उपलब्धता पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उक्त सुविधाएं पूर्व सैनिकों के लिये जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी। इस मौके पर ओमप्रकाश राजभर, आरके मिश्रा, रामसूरत यादव, केके सिंह, मेवा लाल, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments