नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के कलेक्टरगंज में कोरोना संक्रमण से पिता-पुत्र की मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद प्रदीप जायसवाल ने कोरोना संक्रमण में मृत अखिलेश अग्रहरि पुत्र स्व. दयाशकंर अग्रहरि एवं पुनीत अग्रहरि पुत्र स्व. अखिलेश अग्रहरि के परिवार को 11 हजार रूपये देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया। जानकारी के अनुसार पुनीत के पास बड़ा पुत्र 6 साल व छोटा पुत्र 4 हैं। वहीं पुराना चौक में कोरोना संक्रमण से संतोष अग्रहरि पुत्र स्व. शिवप्रसाद अग्रहरि की भी मृत्यु हो गई। प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टरगंज स्थित उनके दुकान पर पहुँचकर उनके 9 वर्षीय पुत्र से मुलाकात की। स्व. संतोष अग्रहरि के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। उन्होंने दोनों के सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में फीस माफ करने की बात की। इसके बाद प्रदीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि होने के नाते नगर में जो भी कोरोना संक्रमित से अनाथ हुए बच्चे हैं। उनको पूरी सरकारी मदद दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सर्वेश चौरसिया, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, सभासद संदीप जायसवाल, सभासद अर्पित जायसवाल, महफूज आदि मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments