नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के जनौर गांव सई नदी के किनारे बसा है। जिनका घर नदी के किनारे हैं उन्हें सर्वाधिक चिंता सता रही है कि अगर नदी पर बंधा ना बनाया गया तो जल्द ही सैकड़ों घर नदी में समा जायेंगें। ग्रामीणों ने बताया कि नदी के उत्तर तरफ लगभग 300 मीटर नदी का कटाव बढ़ गया है जिससे ग्रामीणो का घर खतरे में है। कटाव बढ़ने से सैकड़ों विशालकाय पेड़ नदी की गोद में समा गए हैं। यदि इसी तरह सई नदी का कटाव चलता रहा तो दो से तीन वर्षों में सैकड़ों घर नदी के अंदर समा जाएंगे। ग्रामीणों ने पत्र लिखकर विधायक, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को इसके बारे में अवगत भी कराया है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पांच वर्ष पूर्व कृषि विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत बंधा बनवाने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई थी लेकिन अभी तक उसका भी कुछ पता नहीं चला।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qnC2AL
from NayaSabera.com
0 Comments