नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र मिश्र के जनपद आगमन पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने मुलाकात के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपदीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पदोन्नति में आ रही अड़चनों को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी दिनों से शिक्षकों की पदोन्नित नहीं होने का मुद्दा उठाया था। जिसपर मंत्री ने पूर्ण रूप से जल्द पदोन्नित के लिए आ·ास्त करते हुए बताया कि गोरखपुर से किसी शिक्षक साथी ने हाइकोर्ट में मुकदमा किया है उसको जल्द ही निस्तारित करते हुए उसमे जो भी रु कावटें आ रही है उसको जल्द से जल्द दूर करते हुए शिक्षकों की काफी दिनों से लंबित पदोन्नित की जाएगी। ज्ञात हो कि जनपद में 30 जून 2009 के बाद नियुक्त प्राथमिक के सहायक अध्यापकों व जनवरी 1996 के बाद प्रथम नियुक्ति पाए प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नित अभी होनी बाकी है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव, मंत्री अखंड सिंह, प्रवीण सिंह, राजू सिंह माहे·ारी मिश्र सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3j89jOB
from NayaSabera.com
0 Comments