फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर ग्राम के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। गांव के ग्रामीणों ने प्रातः जौनपुर औड़िहार रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। युवक के सिर और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की जेब से कोई कागजात नहीं मिले। शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/360oNww
from NayaSabera.com
0 Comments