नया सबेरा नेटवर्क
उनकी रेखाएं सापेक्षता लिए तथा भावलोक को आलम्बित करती हैं।
सातवें एपिसोड में साउथ ऑस्ट्रेलिया से अतंर्राष्ट्रीय कलाकार डॉ डेनियल कॉनल रहे।
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फोरम पर ऑनलाइन मंच के अंतर्गत होने वाले रविवारीय कला संवाद आर्ट स्पेस के सातवें एपिसोड रविवार को आयोजित किया गया। इस एपिसोड में इस बार ऑस्ट्रेलियाई मूल के महत्वपूर्ण और लाइफ साइज पोट्रेट बनाने वाले कलाकार और क्यूरेटर डॉ. डेनियल कॉनल से उनकी कला यात्रा पर विशेष बातचीत की गई। जिसे युवा ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान के कवि चित्रकार अमित कल्ला ने मॉडरेट किया तथा प्रसिद्ध साहित्यकार व कला चिंतक विनोद विट्ठल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आर्ट फ़ोरम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि इस कला वार्ता में डेनियल की चित्र प्रक्रिया,रंग, रेखा, संयोजन के अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर विकसित हो रहे कलाओं के अनन्य प्रारूपों का संजीदगी से विश्लेषण किया गया जिन्हें वे सतत अनुभव कर रहे हैं। उनकी भारतीय युवा कलाकारों को विदेशों के आयोजनों में कला प्रदर्शित करवाने में बड़ा योगदान रहा है।
इस दौरान कोविड काल में कलाओं की भूमिका, उनकी संज्ञानात्मक उपस्थिति जैसे विषयों के साथ कलाओं के अंतरसंबंध जैसे विषयों पर गहरी बातचीत की गई। समूची परिचर्चा को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में कला लेखन के अपने अनुभवों को बतलाते हुए विनोद विट्ठल ने समायोजित किया ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ डेनियल ने अपने रेखांकन, पोर्ट्रेट को एक प्रेजेंटेशन के रूप में साझा किया। जिनमे उनके द्वारा बनाए गए लाइफ साईज़ पोर्ट्रेट महत्वपूर्ण थे, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों विशेषकर सिख समुदाय के साथ किए गए उनके काम बेहद लोकप्रिय रहे हैं। इन कलाकृतियों की दुनिया भर में अलग-अलग कला दीर्घा में नुमाइश और समीक्षा भी की गई है। वे मुख्यतः चारकोल माध्यम में अपना काम करते हैं। उनकी रेखाएं सापेक्षता लिए तथा भाव लोक को आलम्बित करती है।
स्लाइड शो में डेनियल ने कुछ वर्ष पहले कोच्चि बिनाले के दौरान पब्लिक स्पेस में बनाए गए पोट्रेट्स भी दिखलाए। इन पोट्रेट्स में मानवीय संवेदना के अंश बेहद संजीदगी से प्रतिबिंबित होते हैं को किसी भी आम इंसान को कला से जुड़ने का निमंत्रण देते दिखते हैं। डेनियल का रंग संयोजन भी अपने ही किस्म का है। डेनियल का भारत से एक गहरा लगाव है । यहाँ की संस्कृति उन्हें काफी प्रभावित करती है। पिछले 15 वर्षों से डेनियल भारत की यात्रा करते रहे हैं।
अस्थाना आर्ट फोरम के इस ऑनलाइन कार्यक्रम से देश के अलावां विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट, क्यूरेटर
अस्थाना आर्ट फोरम
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zHBUA4
from NayaSabera.com
0 Comments