कुप्रबंधन का शिकार बना हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स | #NayaSaberaNetwork

कुप्रबंधन का शिकार बना हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:  कपड़ा व्यापारियों की सर्वाधिक पुरानी संस्था हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स पिछले कुछ दिनों से कुप्रबंधन की शिकार हो गई है। बिल्डिंग के रिपेयरिंग की जानकारी हासिल करने के दौरान पदाधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से नाराज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने अब दानदाताओं की भावनाओं को आहत करने के कृत्य पर संस्था के वर्तमान पदाधिकारियों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। चेंबर के अध्यक्ष हरीराम अग्रवाल को लिखे पत्र में केजरीवाल ने दानदाताओं के नाम फलक को कचरे के ढेर में फेंके जाने पर नाराजगी जताई है। शंकर केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा संचालित चेंबर चिकित्सालय में बहुत सारे सदस्यों से यह कह कर डोनेशन लिया गया था,कि दानदाताओं के नाम तथा उनके द्वारा दान की गई धनराशि चिकित्सालय के पैसेज की दीवार पर अंकित होगी। इस आश्वासन के अनुरूप प्लास्टिक के बोर्ड पर दानदाताओं के नाम अंकित किए गए थे। कुछ वर्षों बाद गैलरी की मरम्मत कराई गई, एवं दीवार पर टाईल्स लगवाई गई, जिसके बाद दानदाताओं के नाम वाले फलक को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया है। इस बात को करीब दस वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने दानदाताओं के इस अपमान को तवज्जो देने का प्रयास नहीं किया। शंकर केजरीवाल ने कहा कि चेंबर की मांग एवं आश्वासन पर लोगों से डोनेशन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि डोनेशन के माध्यम से ही चेंबर में सभागृह का नाम, चिकित्सालय के विभागों के नाम, स्कूल के सभागृह का नाम एवं स्कूल में अन्य लोगों के नाम, जो गेट पर अंकित है, लिखा गया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर चेंबर दानदाताओं के साथ इसी तरह का छल करता रहा, और अपने दिए गए आश्वासन से फिरता रहा तो हमें यकीन है कि भविष्य में चेंबर को किसी भी प्रकार का डोनेशन प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही चेंबर में वर्तमान में व्याप्त कुप्रबंधन को देखते हुए इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि चेंबर में जहां-जहां दानदाताओं का नाम लिखा हुआ है, वह भविष्य में भी बरकरार रह पाएगा। उन्होंने चेंबर के अध्यक्ष हरीराम अग्रवाल से पत्र के जरिए अनुरोध किया है कि चिकित्सालय में दानदाताओं, जिसमें खुद उनका भी समावेश है, और उन्हें यह बात पूछने का पूरा हक भी है, के साथ जो उक्त अपमानजनक बर्ताव किया गया है, उसकी पूरी गंभीरता से जानकारी हासिल करें, तथा इस गलती को शीघ्रातिशीघ्र सुधारने का प्रयास करें, ताकि कपड़ा व्यापारियों की सबसे सम्मानित एवं प्राचीन प्रतिनिधि संस्था की गरिमा बरकरार रखी जा सके। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए चेंबर के अध्यक्ष हरीराम अग्रवाल उपलब्ध नहीं हो सके।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments