संपत्ति मालिकों तथा किराएदारों के हित में है मॉडल टेनेंसी एक्ट - आनंद जे गुप्ता | #NayaSaberaNetwork

संपत्ति मालिकों तथा किराएदारों के हित में है मॉडल टेनेंसी एक्ट - आनंद जे गुप्ता | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आदर्श किराए के कानून पर बड़ा फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री ने इस कानून को मंजूरी दे दी है। यह कानून सभी प्रदेशों में समान रूप से लागू होगा। फैसले में कहा गया है कि मॉडल टेनेंसी एक्ट को या तो नए रूप में लागू किया जाए, या फिर पहले से चले आ रहे रेंटल कानून को संशोधित कर लागू किया जाए। बिल्डर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के हाऊसिंग एंड रेरा कमेटी के चेयरमैन आनंद जे गुप्ता ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि अब बदले या संशोधित कानून को हम आदर्श किराया कानून कह सकते हैं। दरअसल, मॉडल टेनेंसी एक्ट में राज्यों में इससे संबंधित अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव है। राज्य सरकारें किराए की प्रॉपर्टी को लेकर किसी विवाद के जल्द समाधान के लिए रेंट कोर्ट्स और रेंट ट्रिब्यूनल्स भी बना पाएंगी। आनंद जे गुप्ता ने कहा कि प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार, दोनों को एग्रीमेंट साइन करने के बाद संबंधित अथॉरिटी को मासिक किराया, किराए की अवधि और मकान मालिक और किरायेदार पर रिपेयरिंग के छोटे-बड़े काम की जिम्मेदारी जैसी तमाम जानकारियां देनी होंगी। बाद में अगर कोई विवाद हुआ, तो दोनों पक्ष अथॉरिटी के पास जा पाएंगे। उन्होंने बताया कि नए कानून के बारे में कहा गया है कि यह रेंट से संबंधित पूरे कानूनी ढांचे में बड़ा बदलाव करेगा, जिससे देश में रेंटल हाउसिंग में तेजी से प्रगति होगी। इससे हर तरह के विकास में तेजी देखी जाएगी। इस नए कानून की मदद से देश में रेंटल हाउसिंग मार्केट को बढ़ाने की कवायद है। आनंद जे गुप्ता ने कहा कि सभी इनकम ग्रुप के लोगों के लिए रेंटल हाउसिंग की व्यवस्था हो सके, और जिन लोगों को बेघर होने की समस्या से जूझना पड़ता है, उन्हें भी इस कानून से बड़ी मदद मिलेगी। इस कानून पर लंबे दिनों से चर्चा चल रही थी, और इसमें बड़े परिवर्तन की मांग उठाई जा रही थी। आनंद जे गुप्ता ने बताया कि आदर्श किराया कानून की मदद से रेंटल हाउसिंग के काम और इस क्षेत्र में आने वाली तमाम प्रॉपर्टी को संस्थागत कामकाज का अधिकार मिल जाएगा। यानि कि ऐसी प्रॉपर्टी अब नियम-कानून के दायरे में होगी। इसकी खरीद-बिक्री या किराये का पूरा कानून होगा। इससे लोगों को प्रॉपर्टी रेंट पर लेने में आसानी होगी। धोखाधड़ी या प्रताड़ना से बचने का पूरा अधिकार मिलेगा। नए कानून के चलते रेंटल हाउसिंग को एक औपचारिक बाजार तैयार होगा जिससे कई क्षेत्रों में विकास होगा। अब ऐसा नहीं होगा कि किरायेदार के हाथों संपत्ति धारकों को परेशानी झेलनी होगी, या रेंटर बिना किसी एग्रीमेंट किरायेदार पर शोषण या प्रताड़ना का आरोप लगाएगा। अगर दोनों को एक दूसरे से परेशानी है, तो उन्हें अथॉरिटी में जाने का अधिकार होगा। इसके लिए खास कोर्ट भी बनाए जाएंगे। आनंद जे गुप्ता ने बताया कि नया कानून अमल में आने के बाद वे मकान या प्रॉपर्टी बाजार का हिस्सा हो जाएंगे, जो काफी अरसे बंद थे। नया कानून इन प्रॉपर्टी को किराये पर चढ़ाने का अधिकार देगा। प्रॉपर्टी की रक्षा हो सके, और मकान-मालिक के भी अधिकार सुरक्षित रहें, इस तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अब रेंटल हाउसिंग में निजी लोगों या कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि आजकल रेंट का बिजनेस भी काफी सही है। कई एजेंसियां इस काम में लगी हैं। इन एजेंसियों में प्रॉपर्टी मालिक और किराये पर मकान लेने वालों की लिस्ट होती है। गुप्ता ने कहा कि नया कानून बनने से रेंटल बिजनेस को तेजी मिलेगी। उन्होंने कहा कि खाली पड़े मकान जब रेंटल के लिए मुख्यधारा में आएंगे, तो इससे हाउसिंग का बिजनेस चमकेगा। जैसे मकान खरीदने का बिजनेस चलता है, वैसे उसे किराये पर लेने का बिजनेस भी तेज होगा।
आनंद जे गुप्ता ने कहा कि इस कानून को लागू कराने या पूरा अधिकार राज्यों पर होगा। नया कानून बनने से रेंटर के साथ-साथ मकान-मालिक को भी कई अधिकार मिलेंगे। मकान या प्रॉपर्टी के मालिक और किरायेदार में किसी बात को लेकर विवाद होता है, तो उसे सुलझाने का दोनों का कानूनी अधिकार मिलेगा। कोई किसी की प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं कर सकता।मकान मालिक भी किरायेदार को परेशान कर घर खाली करने के लिए नहीं कह सकता। इसके लिए जरूरी प्रावधान बनाए गए हैं। घर खाली कराना है, तो मकान मालिक को पहले नोटिस देना होगा। रेंटर को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस रेंट की प्रॉपर्टी पर वह रहता है, उसकी देखभाल की जिम्मेदारी उसकी होगी।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments