नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: ठाणे के समाजसेवी तथां उत्तर भारतीय समाज के प्रकाशस्तंभ रहे बी एन सिंह (75) की आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी,दो बेटे, एक बेटी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मूलनिवासी समाजसेवी बी एन सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्व. बी एन सिंह उत्तर भारतीय समाज के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे। उत्तर भारतीय समाज के हितों एवं अधिकारों के लिए वे हमेशा संघर्षरत रहे। व्यक्तिगत तौर पर वे मेरे प्रेरणास्रोत रहे। उनके जाने से उत्तर भारतीय समाज में एक गहरी रिक्तता नजर आने लगी है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि स्व. बी एन सिंह ने एक कर्म योद्धा की तरह हर प्रकार की चुनौतियों का डटकर सामना किया। उत्तर भारतीय समाज में वे लंबे समय तक याद किए जाते रहेंगे।
from NayaSabera.com
0 Comments