#JaunpurLive : औड़िहार-जौनपुर रेलमार्ग पर बने अंडरपास का डीआरएम ने कियानिरीक्षण

#JaunpurLive : औड़िहार-जौनपुर रेलमार्ग पर बने अंडरपास का डीआरएम ने कियानिरीक्षण


जौनपुर ।  स्थानीय केराकत स्थित औड़िहार-जौनपुर रेलमार्ग पर बने अंडरपास का डी आर एम ने निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक वी के पंजियार ने बुधवार को केराकत स्थित औड़िहार-जौनपुर रेलमार्ग पर बने अंडरपास का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी भरा देख नाराजगी जताते हुए मातहतों को फटकार लगाई और तत्काल पानी निकलवाने का निर्देश दिया।
डीआरएम दोपहर में जब अंडरपास का निरीक्षण करने पहुंचे तो भरे पानी के अंदर से परेशानी के साथ आने जाने वाले नागरिकों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मातहतों को फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था किया जाये।
आदेश के बाद पंप लगाकर पानी निकाला जाने लगा। इसके बाद कई दिशा-निर्देश देकर डीआरएम जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
बतादें कि केराकत रेलवे स्टेशन के पास 17-सी फाटक के पास बने अंडरपास में कई दिनों से बारिश का पानी भरे होने से आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने अपनी समस्या को सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया। इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments