अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच द्वारा आनलाइन 100 वाँ कवि सम्मेलन सम्पन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई : अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच मार्च २०२० से सतत कवि सम्मेलन कराती आ रही है।इस माह संंवेदना विषय पर 100वाँ कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।गोष्ठी का शुभारंभ सुनिलदत्त मिश्रा ने किया,जिसमें समारोह की अध्यक्षता आरती आन्नद ने की, मुख्य अतिथियों में पी एल शर्मा,विशेष अतिथी राम राय,आशा जाकड , संतोष साहू,विनय शर्मा दीप, शिवपूजन पाण्डेय,जनार्दन सिंह उपस्थित थे।गोष्ठी का संचालन डॉ अलका पाण्डेय,सुरेन्द्र हरड़ें और शोभारानी तिवारी ने किया।गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से वीना आडवानी ने किया।मंच की अध्यक्षा ने बताया कि गोष्ठी का उद्देश्य मनुष्य के भीतर संवेदना को जगाना है,इसलिए विषय संवेदना रखा गया है।जिसमें पच्चास कवियों ने काव्य पाठ किया।अध्यक्ष महोदया ने उपस्थित सभी कवियों को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया।
गोष्ठी को यादगार बनाने का प्रयास सफल रहा,अलका पाण्डेय  ने संवेदना पर पढते हुए कहा----

संवेदना न होगी तो ,
वेदना का अहसास न होगा 
दोनो परस्पर बहने ही तो है 
संवेदना होगी तभी वेदना का एहसास होगा !
कवियत्री रानी नारंग के शब्दों में----
मानवता की तीव्र अनुभूति हो जब मन में तो समझना तुम्हारी  मानवीय संवेदनाएं जिंदा हैं ।
किसी  के अकेलेपन का दर्द जब बाँटना चाहे मन तो समझना संवेदनाएं जिंदा है।

कवियत्री निलम पांडे अपनी लेखनी को प्रस्तुत करते हुए कहा---
आज खो गई है संवेदना, 
भौतिकता के शून्य में।
परवेदना समझी नहीं,
उलझे रहे पाप और पुण्य में।
ना खुशी ही सांझा हुई ना गम।।

कवियत्री सरोज दुगड़ कहती हैं----
शिक्षा अब व्यवसाय बनी शिक्षक की मर चुकी संवेदनाएं ,
मर रहा मरीज फीस कहाँ डाॉ• की मर गई है भावनाऐं ?

कवियत्री रानी अग्रवाल ने खूबसूरत रचना पढीं-----
संवेदना ही इंसानियत का धर्म,
यही हमारा_तुम्हारा प्रथम कर्म,
ईश्वर ने हमें संवेदनशील बनाया,
इस रूप में अपना और बढ़ा देती है।
वेदना आंसू बन 
आंखों से बह जाती है
डा अंजुल कंसल"कनुप्रिया"
सभी ने अपनी-अपनी लेखनी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत में पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x3OEiL


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments