शांति समिति की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

शांति समिति की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
ईद की नमाज घर पर पढ़ने की अपील
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार के दिन ईद उल फितर त्योहार के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर मधुप कुमार  सिंह ने कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार आपसी भाई चारा कायम करने सौहार्द एवं प्रेम को बरकरार रखने के लिए है। आप सभी हिन्दू एवं मुसलमान भाई मिलकर सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए इस  त्योहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाए तथा शान्ति व्यवस्था कायम रखे। कोरोना महामारी के चलते वैसे भी सभी कार्यक्रमो एवं त्योहारों रोक लगा है । इस अवसर पर एसआई राम बालक व इन्द्रजीत सिंह , हेड कान्स्टेबल उमेश सिंह , प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता , अध्यक्ष अपराध निरोधक कमेटी एजाज अहमद जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता, रतन कुमार मौर्य , मीरू अहमद के आलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी ईद के पवित्र त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कोतवाल विनय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कोतवाल ने कोरोना क फ्र्यू गाइड लाइन को बताते हुए बैठक में मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद की नमाज ईदगाह में 4 लोग ही पढ़ेंगे शेष लोग अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें और अपने घर रहकर ईद के त्यौहार को खुशी खुशी सादगी के साथ मनाने की अपील की है। इस मौके पर डा. आदिल,हेलाल कमेटी के अध्यक्ष पप्पू भाई, हाजी गोगा अन्सारी, सभासद क़याम खान,कस्बा प्रभारी सब इंस्पेक्टर तिवारी,सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा के अलावा क्षेत्र के अन्य जगहों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments