नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: भगवान श्रीकृष्ण का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा रहा। पैदा हुए तो जेल में। पग पग पर उन्हें मारने का प्रयास किया गया। परंतु उन्होंने हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया। मनुष्य को भी संघर्षों का मुकाबला करना चाहिए। जो संघर्षों का मुकाबला करते हैं, वही महान बनते हैं। बदलापुर तहसील स्थित गुलरा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद पांडे के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा सुनाते हुए पंडित रामप्यारे महाराज ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि संघर्षों के सामने कभी पीठ नहीं दिखानी चाहिए। इस अवसर पर डॉ श्रीपाल पांडे ,अमरनाथ तिवारी , सदापति तिवारी, पुरुषोत्तम नाथ पांडे , अनिल पांडे,त्रिलोकीनाथ, राजनाथ,अखिलेश, दिनेश,चेत नारायण सिंह, दया शंकर पांडे , संजय पांडे, मृदुल पांडे,प्रवेश पांडे,राजन पांडे, राहुल पांडे, अशोक पांडे, विनय पांडे, विवेक, चमन, विकास, राम मूरत यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments